MP News: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छत्‍तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय पहल, बालाघाट से रवाना की गई 02 ट्रक राहत सामग्री

MP News: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पड़ोसी छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए मानवीय पहल की है।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 03:00 PM IST

MP News/Image Credit: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की मानवीय पहल।
  • बालाघाट से रवाना की गई दो ट्रक राहत सामग्री।
  • सांसद भारती पारधी ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल: MP News: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पड़ोसी छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए मानवीय पहल की है। बाढ़ पीडि़त लोगो की मदद के लिए बालाघाट से राहत सामग्री लेकर 02 ट्रक छत्‍तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना किये गए है। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने राहत सामग्री को झण्‍डी दिखाकर बालाघाट से रायपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर मृणाल मीना एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics News: धार्मिक रंग में रंगे लालू-तेजस्वी, दरगाह पहुंचकर चढ़ाई चादर, वायरल हुई तस्वीरें 

2 ट्रक भरकर राहत सामग्री रवाना

MP News:  मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर छत्‍तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे 02 ट्रक रवाना किये गए है। इनमें बर्तन, कपड़े, चादर, कम्‍बल एवं राशन सामग्री शामिल है। बाढ़ पीडि़तों के लिए 100 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल दाल, 15 क्विंटल नमक, 1500 कम्‍बल, 02 हजार चादर एवं 950 बर्तन सेट मध्‍यप्रदेश की ओर से छत्‍तीसगढ़ भेजे गए है। मध्‍यप्रदेश द्वारा उपलब्‍ध करायी गई यह मदद छत्‍तीसगढ़ के बाढ़ पीडि़तों के लिए मुश्किल वक्‍त में सहारा बनेगी।