27% OBC आरक्षण पर आज आएगा फैसला! सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
27% OBC reservation will pass? Hearing today : 27% OBC आरक्षण पर आज आएगा फैसला! सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
जबलपुर। 27% OBC reservation : मध्यप्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण के मामले में आज सुनवाई होनी है। इस मामले में रोक लगा दी गई थी। आरक्षण मामले के साथ ही आज सभी 63 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि इन मामलों में जस्टिस शील नागू की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य सरकार SC (सुप्रीम कोर्ट) में दायर याचिकाओं का स्टेटस पेश करेगी। बता दें कि 27 फ़ीसदी OBC आरक्षण के पक्ष और विपक्ष में 63 याचिकाएं दायर है। 27% OBC आरक्षण पर है HC की अंतरिम रोक पर सुनवाई होगी।

Facebook



