Drug Smuggler Arrested: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपए का नशे का सामान भी जब्त, जानें कहां हुई बड़ी कार्रवाई
Drug Smuggler Arrested: इंदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
Drug Smuggler Arrested/Image Credit: IBC24.in
- नशे के कारोबार के खिलाफ इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- अंतरराज्यीय स्तर पर एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार।
- पुलिस ने दो युवतियों और एक युवक के कब्जे से 32 लाख की ड्रग की जब्त।
Drug Smuggler Arrested: इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना कनाडिया पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में चार आरोपियों को (Drug Smuggler Arrested in Indore) गिरफ्तार किया गया है। जिनमे 2 युवतियां भी शामिल है जो पबों में ड्रग्स सप्लाय करती थी। इनके पास से कुल 15.95 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है।
भोपाल का रहने वाला है मुख्य आरोपी (Drug Smuggler Arrested in Indore)
Drug Smuggler Arrested: पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अबान शकील, भोपाल का रहने वाला है और वह एक स्कूल में प्रिंसिपल होने के साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन भी है। जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से एमडी ड्रग की तस्करी कर रहा था और इंदौर सहित अन्य शहरों के क्लब और बार में इसकी सप्लाई करता था। आरोपी ड्रग की सप्लाई चेन को बेहद शातिर तरीके से चला रहा था ताकि (Drug Smuggler Arrested) पुलिस की पकड़ में न आ सके। पूछताछ के दौरान पुलिस को अन्य तस्करों की जानकारी भी मिली, जिसके आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें वैभव उर्फ बाबा शर्मा, नेहा झा उर्फ रिशु और अलीशा मसीह उर्फ जेनी शामिल हैं। वैभव शर्मा इंदौर का निवासी है, जबकि नेहा झा मुंबई और अलीशा मसीह रतलाम की रहने वाली है।

Image Credit: IBC24.in
तस्करी में युवतियां भी शामिल (Drug Smuggler Arrested)
Drug Smuggler Arrested: पुलिस जांच में सामने आया है कि, वैभव उर्फ बाबा शर्मा युवतियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग की तस्करी करता था। ये आरोपी बड़े क्लबों और बार पार्टियों में जाकर महंगे दामों पर ड्रग की सप्लाई करते थे। पार्टी के दौरान युवतियों की मौजूदगी का इस्तेमाल पुलिस चेकिंग से बचने और ग्राहकों तक आसानी से ड्रग पहुंचाने के लिए किया जाता था। (MP Drug Smuggling News) थाना कनाडिया पुलिस ने 12 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए सबसे पहले अबान शकील को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर वैभव शर्मा और उसके साथ मौजूद दो युवतियों को भी पकड़ा गया।पुलिस ने एक बिना नंबर की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार और एक महिंद्रा कंपनी की चार पहिया गाड़ी भी जब्त की है, जिनका इस्तेमाल ड्रग सप्लाई में किया जा रहा था।
अन्य राज्यों के क्लबों और बार में भी ड्रग सप्लाई करते थे आरोपी (MP Drug Smuggling News)
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह गिरोह इंदौर के अलावा गोवा, मुंबई और अन्य राज्यों के क्लबों और बार में भी एमडी ड्रग की सप्लाई करता था। शुरुआती जांच में कई बार और क्लब संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिनकी जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है। सभी आरोपियों के (Drug Smuggler Arrested in Indore) खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से यह भी पूछा जाएगा कि वे ड्रग कहां से लाते थे, किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- cg weather update today: प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर, तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का हाल
- Patwari suspended in cg: दो पटवारियों पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने इस वजह से किया सस्पेंड
- Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी, शनिदेव की कृपा से पूरे होंगे रुके हुए काम

Facebook


