100 फीट गहरे कुंड में डूबने से दो नाबालिग सहित 3 लोगों की मौत, सभी लोग आए भी पिकनिक मनाने
100 फीट गहरे कुंड में डूबने से 3 लोगों की मौत! 3 people who came for picnic died due to drowning in 100 feet deep pool
विदिशा: जिले के हलाली डैम के पास 100 फीट गहरे कुंड में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 2 नाबालिग हैं। दरअसल पैर फिसलने से 1 युवक, कुंड में गिर गया जिसके बाद उसे बचाने के दौरान अन्य 2 युवक भी डूब गए। सभी 5 दोस्त विदिशा के हलाली डैम के पास कुंड में पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान हादसे में 3 की मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने शवों को बाहर निकाला। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए विदिशा के जिला अस्पताल लाया गया है। जबकि परिजन, धक्का देकर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे हैं।

Facebook



