Morena Crime News: 3 युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, शिकायत करने वाले पिता को खिलाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन लड़कों ने मिलकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 08:39 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:39 AM IST

MP Crime News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन लड़कों ने मिलकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की।
  • युवती के पिता ने युवकों की इस हरकत की शिकायत थाने में की।
  • युवकों ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत करने वाले युवती के पिता को जबरदस्ती जहर खिला दिया।

मुरैना: Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन लड़कों ने मिलकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। इसके बाद युवती के पिता ने युवकों की इस हरकत की शिकायत थाने में की, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं युवकों ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत करने वाले युवती के पिता को जबरदस्ती जहर खिला दिया।

यह भी पढ़ें: IBC24 News New Office Raipur: 16 वर्षों के सफर को मिलेगी नई रफ़्तार.. IBC24 News के नए भव्य भवन का आज उद्घाटन, सीएम और केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Morena Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां तीन युवकों ने मिलकर एक युवती के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की। युवती ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद युवती के पिता थाने पहुंचे और युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। छेड़खानी की शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: जाते-जाते तेवर देखा रहा नौतपा.. आज तेजी से बढ़ेगा तापमान, इन इलाकों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट 

पुलिस ने शुरू की जांच

Morena Crime News:  पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से युवकों के हौसले और बुलंद हो गए। इसके बाद युवकों ने युवती के पिता को जबरन जहर खिला दिया। युवती के पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।