MP Lok Sabha Election Vote Percentage: मध्यप्रदेश में अब तक 38.96 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, देखिए आंकड़े
मध्यप्रदेश में अब तक 38.96% मतदान, इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंगः 39 percent voting so far in MP, highest voting took place on this seat
Chhattisgarh Urban Body Election
भोपाल : MP Lok Sabha Election Vote Percentage लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक लगभग 38.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और सभी छह लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक दमोह में 37.57 प्रतिशत, होशंगाबाद में 45.71, खजुराहो में 37.89, रीवा में 31.85, सतना में 40.83 और टीकमगढ़ में 40.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह तथा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के साथ टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान किया। कुमार ने टीकमगढ़ सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया है और चौथे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार से है। अधिकारी ने बताया कि छह सीटों पर मतदान शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम सात उम्मीदवार टीकमगढ़ में चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में फैले छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
राज्य भाजपा प्रमुख वी डी शर्मा खजुराहो सीट से दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन खारिज होने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) शर्मा के खिलाफ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस अधिकारी आर बी प्रजापति का समर्थन कर रहा है।

Facebook



