सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, गंभीर रूप से 4 लोग घायल

4 people injured due to auto overturning uncontrolled नोहटा थाना के अभाना गांव के पास एक बड़े एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है।

सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, गंभीर रूप से 4 लोग घायल

4 people injured due to auto overturning uncontrolled

Modified Date: May 20, 2023 / 12:09 pm IST
Published Date: May 20, 2023 12:09 pm IST

4 people injured due to auto overturning uncontrolled: दमोह। जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना के अभाना गांव के पास एक बड़े एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। हाईवे पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 4 लोग शामिल थे। इस दुर्घटना में इन चार लोग के घायल होने की खबर मिली है। इन घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो सवारी से भरा हुआ था।

Read more: Facebook पर बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें करता था पोस्ट, NCRB की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे

4 people injured due to auto overturning uncontrolled: वहीं घटना की सूचना मिलते ही नोहटा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर चल रही ज्यादा सवारी से भरी ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर आगे जाकर पलट गई। वहीं ऑटो चालक को भी चोंटे आई है। पुलिस टीम घटना की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में