Narsinghpur News: अचानक एक के बाद एक बीमार हुए एक ही गांव के 41 लोग, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मचा हड़कंप

Narsinghpur News: अचानक एक के बाद एक बीमार हुए एक ही गांव के 41 लोग, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मचा हड़कंप

Narsinghpur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नरसिंहपुर जिले के उमरिया गांव में हैजा से 41 लोग बीमार
  • दूषित पानी से फैलने की आशंका,
  • जांच के लिए सैंपल लिए गए

नरसिंहपुर: Narsinghpur News नरसिंहपुर जिले के समीप उमरिया गांव में उल्टी दस्त की बीमारी यानी हैजा फैल जाने से करीब 41 लोग बीमार हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के अचानक बीमार होने से हड़कंप मच गया है।

Narsinghpur News हैजा से पीड़ित बीमार मरीजों का इलाज शासकीय जिला अस्पताल नरसिंहपुर समेत निजी अस्पतालों में जारी है। इस संक्रामक बीमारी के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पीएचई विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग की टीम उमरिया गांव पहुंची और वहां का दौरा किया। वहीं अब जांच टीम उस गांव में फैली बीमारी का पता लगाने की कोशिश के रही है।

वहीं बताया जा रहा है कि जो लोग बीमार हो रहे हैं उन्हें एक ही पानी की टंकी से पानी सप्लाई होता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी टंकी के पानी को पीकर लोग बीमार हुए हैं। गनीमत ये रही कि अबतक इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

जब इस पूरे मामले की जानकारी नरसिंहपुर सीएमएचओ से ली तो उन्होंने कहा कि टीम सर्वे कर रही है और सेंपल लिए जा रहे हैं। वहीं उमरिया गांव में बीते 3 दिन पहले ही पानी की टंकी की साफ सफाई की गई थी। बावजूद इसके लोगों में इतनी संक्रामक बीमारी फैलने के बाद पीएचई विभाग की कार्यप्रणाली पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं।

छिंदवाड़ा के बाद अब नरसिंहपुर जिले में भी इस तरह की लापरवाही प्रशासनिक दूरदर्शिता की पोल खोल रही है। ओर ये रिपोर्ट ये बता रही है कि अधिकारियों को आपके स्वास्थ्य की कितनी परवाह है।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Assembly Election 2025 Date: बिहार में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, आज से नहीं होंगे ये काम, सभा करने के लिए नेताओं को लेनी होगी अनुमति 

Bihar Election Date Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन मतदाता करेंगे वोटिंग 

नरसिंहपुर जिले के किस गांव में हैजा फैला है?

यह घटना उमरिया गांव की है, जहां 41 लोग हैजा से पीड़ित पाए गए हैं।

कितने लोग बीमार हुए हैं और उनकी हालत कैसी है?

लगभग 41 लोग बीमार हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और निजी संस्थानों में चल रहा है।

बीमारी फैलने की वजह क्या मानी जा रही है?

शुरुआती जांच में पानी की टंकी से सप्लाई हुए दूषित पानी को बीमारी की मुख्य वजह माना जा रहा है।