Panchayat sachiv aur gram rojgar ki badhegi salary

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! होली से पहले मिलने जा रहा 7वें वेतनमान का लाभ, इन्हें मिलेगा फायदा

Panchayat sachiv aur gram rojgar ki badhegi salary पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को जल्द मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

Edited By :   Modified Date:  March 3, 2023 / 11:25 AM IST, Published Date : March 3, 2023/11:25 am IST

Panchayat sachiv aur gram rojgar ki badhegi salary: भोपाल। होली से पहले राज्य सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें प्रदेश के पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को जल्द सातवां वेतनमान का लाभ मिलने वाला है। गौरतलब है कि आज 3 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के सातवें वेतनमान को लेकर चर्चा होगी। उम्मीद है कि इस बैठक में सातवां वेतनमान को लेकर फैसला हो जाएगा और वेतन बढ़ कर 25,000 से 35,000 रुपए तक हो सकता हैं।

विधानसभा में उठा था मुद्दा

Panchayat sachiv aur gram rojgar ki badhegi salary: दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान खरगोन के भीकनगांव से विधायक झूमा सोलंकी ने पंचायत सचिव को सातवां वेतनमान देने, पंचायत विभाग में संविलियन और नियमितिकरण को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था कि 1995 से काम कर रहे पंचायत सचिवों को अब तक सरकार नियमित नहीं कर सकी है और सातवां वेतनमान सचिवों व रोजगार सहायकों को नहीं दिया जा रहा है। 18 साल में सरकार इस पर कोई फैसला क्यों नहीं कर पाई इसकी वजह बताएं। इस पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जवाब दिया कि सचिव और रोजगार सहायकों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी की बैठक 3 मार्च को होगी। इसके बाद तीन महीने में कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर दी जाएगी।

मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

Panchayat sachiv aur gram rojgar ki badhegi salary: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए लिखा, 3 मार्च को होगी विभाग की बैठक ,पंचायत सचिवों और ग्राम रोज़गार सहायकों को जल्द मिलेगा 7 वां वेतनमान…।

ये भी पढ़ें- Janjgir-Champa News: पत्नी ने रची पति के मौत की खौफनाक साजिश, बेटे-बेटी ने भी दिया साथ, रूह कंपा देगी वारदात

ये भी पढ़ें- Cancelled trains List today: होली से पहले रेलवे ने रद्द कर दी लगभग 300 ट्रेन, फटाफट चेक करें लिस्ट, वरना बैठे रह जाएंगे स्टेशन पर
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें