Lightning wreaks havoc in MP: एमपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से एक ही दिन में 8 लोगों की मौत, 6 घायल
Lightning wreaks havoc in MP: एमपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से एक ही दिन में 8 लोगों की मौत, 6 घायल
Lightning wreaks havoc in MP | Photo Credit: IBC24
- आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
- कई गंभीर रूप से घायल
- हटा, टीकमगढ़, अलीराजपुर, सीहोर और छतरपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित
भोपाल: Lightning wreaks havoc in MP मध्यप्रदेश की जनता एक तरफ भीषण गर्मी की मार झेल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। यहां बारिश के साथ साथ अलग अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरी है। जिसकी चपेट में आने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हो गए है।
Lightning wreaks havoc in MP पहला मामला हटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव का है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी घटना टीकमगढ़ के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।
वहीं तीसरा मामला अलीराजपुर के बरझर चौकी के धोरा फलिया का है। दरअसल, आज अलीराजपुर में जमकर बारिश हुई। बारिश से बचने के लिए ये सभी लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
इसके अलावा सीहारे में एक की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छतरपुर में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई है। जबकि पिता घायल हो गया है।

Facebook



