MP Politics: क्या आप अपनी मां बदल पाओगे… RSS चीफ भागवत को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, इस बात को लेकर जता रहे थे विरोध

क्या आप अपनी मां बदल पाओगे... RSS चीफ भागवत को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, Congress MLA Phool Singh Baraiya gave controversial statement regarding RSS Chief Bhagwat

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 07:53 PM IST

Shakti Singh Gohil's Resignation: Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का मोहन भागवत पर विवादित बयान।
  • ग्वालियर में सामाजिक न्याय सम्मेलन में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की मांग।
  • बयान को लेकर सियासत गरम, कांग्रेस और RSS आमने-सामने।

भोपालः MP Politics: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने एक फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने सामाजिक न्याय सम्मेलन में कहा कि आरएसएस चीफ भागवत अपने पिताजी बदल देंगे। चलो आप पिताजी बदल लोगों, लेकिन क्या मां बदल पाओगे। ऐसे ही अंबेडकर है, जो संविधान निर्माता है। संविधान की मां और पिता है। बीएन राव कहां से आ गए, इन्हें केवल आरएसएस लायी है। बाबा साहब को मानने वाले कमजोर हैं, डराओगे डर जाएंगे, कत्ल करोगे चुप हो जाएंगें। तुम उनका वोट लेकर कुर्सी पर बैठ जाओगे। बलात्कार करोगे तब भी चुप रहेंगे, लेकिन बाबा साहब के ऊपर उंगली उठाएगा, तो लहू बहा देगे।

Read More : David Warner On Ahmedabad Plane Crash: ‘अब कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करेंगे’, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात 

MP Politics: बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है। आज ग्वालियर में सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद व डीएमके नेता पी विल्सन, पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम समेत कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की वकालत की है।

Read More : संविदा कर्मचारियों को मिल ही गया बड़ा तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, डेढ़ लाख लोग होंगे लाभान्वित

विवादित बयान किसने दिया है और किसको लेकर है?

कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया है।

यह बयान किस कार्यक्रम में दिया गया?

बयान ग्वालियर में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन के दौरान दिया गया।

बयान का मुद्दा क्या था?

बरैया बाबा साहब अंबेडकर को संविधान निर्माता बताते हुए उनकी विरासत और सम्मान की बात कर रहे थे, और बीएन राव के नाम को लेकर विरोध जता रहे थे।

क्या इस बयान पर किसी राजनीतिक प्रतिक्रिया आई है?

बयान के बाद कांग्रेस और संघ समर्थकों के बीच राजनीतिक विवाद और सार्वजनिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर क्या विवाद है?

हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ रही है, जिस पर कुछ संगठनों और राजनीतिक दलों में मतभेद है।