प्रदेश में 82 हजार पद रिक्त, BJP सरकार ने मात्र 5052 पदों पर निकाली भर्ती, नेता प्रतिपक्ष बोले- शिक्षकों की व्यथा को समझिए

MP Teacher Bharti 2024: प्रदेश में करीब 82000 रिक्त पद हैं लेकिन सरकार भविष्य निर्माता शिक्षकों की व्यथा को समझ नहीं रही है। 82 हजार पदों में से भाजपा की सरकार ने केवल 5052 पदों पर ही भर्ती निकाली है।

प्रदेश में 82 हजार पद रिक्त, BJP सरकार ने मात्र 5052 पदों पर निकाली भर्ती, नेता प्रतिपक्ष बोले- शिक्षकों की व्यथा को समझिए

MP Congress on Mohan Sarkar | Source : File Photo

Modified Date: February 14, 2024 / 03:35 pm IST
Published Date: February 14, 2024 3:35 pm IST

MP Teacher Bharti 2024: भोपाल। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने ट्वीट कर शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 82000 रिक्त पद हैं लेकिन सरकार भविष्य निर्माता शिक्षकों की व्यथा को समझ नहीं रही है। 82 हजार पदों में से भाजपा की सरकार ने केवल 5052 पदों पर ही भर्ती निकाली है। उमंग सिंघार ने पदों में वृद्धि करने की मांग की है।

read more: Jharkhand High Court Recruitment 2024 : हाई कोर्ट में असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें प्रक्रिया 

सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा है कि ”मुख्यमंत्री जी भविष्य निर्माता शिक्षकों की व्यथा को समझिए…2023 चयनित शिक्षक संघ (वर्ग 1) में आपकी सरकार ने सिर्फ 5052 पदों पर ही भर्ती निकाली है जबकि शिक्षा विभाग में लगभग 82000 पद रिक्त पड़े हैं। ”

 ⁠

”अतः आपसे अनुरोध है की रिक्त 82000 पदों पर भर्ती शुरू करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थियों को लाभ मिल सके।
@CMMadhyaPradesh उक्त माँगों को संज्ञान में लेकर पद वृद्धि करने का कष्ट करें। ”

MP Teacher Bharti 2024

इसके साथ ही सीएम ने शिक्षकों की मांग वाला पत्र भी पोस्ट किया है जो कि इस प्रकार है —


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com