भोपाल, पांच दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों से दिल्ली और मुंबई सहित कई प्रमुख शहरों के लिए विमानन कंपनी इंडिगो की कुल 85 उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे के निदेशक सुनील मगगीर ने फोन पर बताया कि यहां इंडिगो की 49 उड़ानें रद्द की गई हैं।
भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि विमानन कंपनी की 18 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
उन्होंने बताया कि भोपाल हवाई अड्डे पर कुल 36 उड़ानों में से 28 इंडिगो की थीं, जिनमें से 18 को रद्द किया गया है।
जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने बताया कि यहां से इंडिगो की 10 उड़ानें रद्द हुई हैं।
इसी तरह, खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमानन कंपनी ने आने और जाने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि खजुराहो में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, जो आमतौर पर दिल्ली और वाराणसी से उड़ान भरते हैं।
ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के निदेशक लोकेश यादव ने पुष्टि की कि वहां से भी इंडिगो की चार उड़ानें रद्द की गई हैं।
युवा यात्री कनक पाहुजा ने बताया कि वह दिल्ली में एक विश्वविद्यालय की बैठक में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन इंदौर हवाई अड्डे पहुंचते ही उन्हें पता चला कि उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां हर कोई परेशान है। कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। टिकट की राशि वापस करने की प्रक्रिया जारी है ।’’
उन्होंने बताया, ‘‘विमानन कंपनी के कर्मचारी कह रहे हैं कि कल या परसों का टिकट दे सकते हैं। मैं अपना टिकट रद्द करवा रही हूं क्योंकि कोई और विकल्प नहीं है।’’
एक अन्य यात्री ने बताया कि उन्हें कोयंबटूर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इंदौर हवाई अड्डे पहुंचने पर पता चला कि उनकी पहले से पुन:निर्धारित की गई उड़ान भी रद्द कर दी गई है।
भाषा ब्रजेन्द्र
भाषा ब्रजेन्द्र खारी
खारी