मध्यप्रदेश के रायसेन में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रायसेन में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 08:20 PM IST

रायसेन (मध्यप्रदेश), पांच दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में शुक्रवार को काले हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से मृत हिरण, खाल, एक राइफल, कारतूस, दो कार सहित अन्य औजार बरामद किए गए हैं।

वन विभाग के रेंजर मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि सागर जिले की सीमा से लगे बेगमगंज–राहतगढ़ के पास ग्राम बेरखेड़ी बीट में बृहस्पतिवार रात काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब चार बजे घेराबंदी कर आरोपियों की दो कारों को रोककर तलाशी ली गई।

ठाकुर के अनुसार तलाशी में एक राइफल, 17 कारतूस, तीन खोखे, छुरी, कुल्हाड़ी, दो कारें और उनमें रखी सागौन की लकड़ियां बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विदिशा निवासी वसीम खान (35), सागर निवासी ओमकार आदिवासी (40) और राजू आदिवासी (35) के रूप में हुई है।

पूछताछ में तीनों ने हिरण का शिकार करने की बात स्वीकार कर ली।

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम और वन सुरक्षा अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी