धनोरा गांव के पास हुआ बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 5 की मौत..
A big accident happened near Dhanora village, 5 died due to overturning ; एमपी के खण्डवा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल सामने आ रही है। शुक्रवार शाम 5 बजे छनेरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा में सड़क दुर्घटना
मध्यप्रदेश । एमपी के खण्डवा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल सामने आ रही है। शुक्रवार शाम 5 बजे छनेरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई । जिसमें 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
Read More : लोगों को फिर पानी के होना पड़ेगा परेशान, अब इन टैंकरों से नहीं होगी सप्लाई, जानिए क्या है वजह
घायलों को हरदा जिले के छीपाबड़ के हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। एसपी विवेक सिंह ने इस दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर एक परिवार के लोग ग्राम मेढ़ापानी से मन्नत मांगने जा रहे थे तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हो गई ।

Facebook



