Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Image
ग्वालियर: Gwalior Crime News ग्वालियर में हॉस्पिटल की साफ सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने हॉस्पिटल में झाड़ू पोछा करने वाली महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। ठेकेदार ने साफ सफाई के बहाने महिला को अस्पताल के तीसरी मंजिल पर भेजा। फिर उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चुंगल से छूटने के बाद महिला घर पहुंची और पति को घटना के बारे में बताया। पति-पत्नी थाने पहुंचे और फिर आरोपी की ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
Gwalior Crime News दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पर टाल निवासी 34 साल की विवाहित महिला 27 अगस्त को कुम्हरपुरा स्थित अनंत हॉस्पिटल में साफ सफाई करने के लिए गई हुई थी। महिला का हॉस्पिटल में काम करने का पहला दिन था। उस दिन दोपहर के वक्त लंच का टाइम चल रहा था। तभी अस्पताल में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों का ठेका लेने वाले अजय वाल्मीकि हॉस्पिटल में पहुंचा और उससे कहा कि हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर जाकर कर साफ सफाई कर लो, वहां उसकी सुनने के बाद साफ सफाई करने तीसरी मंजिल पर चली गई। तीसरी मंजिल पर कोई भी नहीं था सुनसान पड़ा हुआ था तो वहां हॉल में साफ सफाई करने लगी। जब बाहर साफ सफाई कर रही थी तभी अजय वाल्मीकि तीसरी मंजिल पर आया और में गेट की कुंडी अंदर से लगाकर महिला के पास पहुंचा।
जब महिला ने अजय से कुंडी लगाने का कारण पूछा तो अजय ने उससे कहा कि वह उसे 8 हजार की जगह 10 हजार महीना सैलरी देगा। अगर वहां उसकी बात मानेगी। उसकी यह बात सुन महिला ने उससे इनकार कर दिया। महिला के मुंह से ना सुन अजय नाराज हो गया और उसने महिला को गाली गलौज कर गला पकड़ लिया और उससे कहा कि राजी से नहीं तो गैर राजी से वहां उसकी बात मानोगी और फिर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई या पुलिस से शिकायत की तो उसे और उसके पति को जान से खत्म कर देगा।
महिला डरी सहमी हॉस्पिटल से तुरंत बाहर निकाल कर अपने घर पहुंची और कुछ दिनों तक चुप रही। फिर कल रात अपने साथ हुई घटना की सारी बात अपने पति को बताई। तभी पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की, वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार अजय के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, गाली गलौज, धमकी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।