Azgar Video Viral : खेत में निकला विशाल अजगर, किसान ने तुरंत वन विभाग को किया सूचित, देखें वीडियो
Azgar Video Viral : जैतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के खंडवा रोड पर एक खेत में भारी भरकम अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
Azgar Video Viral
खरगोन। Azgar Video Viral : खरगोन जिले की जैतापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के खंडवा रोड पर एक खेत में भारी भरकम अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। खेत में अजगर को देख कर खेत मालिक सोनू ठक्कर द्वारा इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने खेत से करीब 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया।
अजगर के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम द्वारा उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। मौके पर अजगर का रेस्क्यू करने पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर राम मिलन काछी का कहना है कि खेत मालिक की सूचना पर करीब 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया है। अजगर द्वारा किसी जीव जंतु को निगलने से वह एक ही जगह बैठा हुआ पाया गया। जिससे आसानी से रेस्क्यू हो सका है। अब इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

Facebook



