Korba News | Photo Credit: IBC24
खरगोन। Khargone News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र के ठीबगांब गांव में एक प्रेमी जोड़े द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती मंगलवार रात से ही अपने-अपने घरों से लापता थे।
Khargone News: बुधवार सुबह ग्रामीणों को गांव के पास स्थित एक कुएं में दोनों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जैतापुर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।