अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन से ऑटो टकराया, एक व्यक्ति घायल

अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन से ऑटो टकराया, एक व्यक्ति घायल

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 12:46 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 12:46 AM IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) शहर में जुहू के मुक्तेश्वर मार्ग के पास सोमवार रात बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल एक कार से एक ऑटो रिक्शा टकरा गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद ऑटो रिक्शा अभिनेता के सुरक्षा काफिले में शामिल एक कार से टकरा गया।

विदेश यात्रा के बाद अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ हवाई अड्डे से घर लौट रहे कुमार की कार इस दुर्घटना में शामिल नहीं थी।

पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन से टकरा गया।

इसने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जुहू पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है तथा जांच जारी है।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल