Indore Water News | Photo Credit; IBC24 Customize
इंदौर: Indore Water News मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले दिनों दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा है। मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस हमलावार है। इसी बीच खबर आ रही है कि भागीरथपुरा में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है और बड़ी संख्या में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
Indore Water News दोनों के बीच हुई धक्का मुक्की में कई महिलाएं और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक तरफ बीजेपी बाहरी कहकर विरोध कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की बात दबाई जा रही है। इतना ही नहीं हंगामे के दौरान जूते चप्पल फेंके जाने की खबर सामने आई है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
भागीरथपुरा में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने#IndoreWaterCrisis #Indore #MadhyaPradesh #BJP #Congress @BJP4MP @INCMP @ravisisodiya88 https://t.co/iAXlefGu8X
— IBC24 News (@IBC24News) January 3, 2026