मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला
Modified Date: May 3, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: May 3, 2025 5:39 pm IST

बालाघाट (मध्यप्रदेश), तीन मई (भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक गांव में शनिवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति को बाघ ने मार डाला।

एक वन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रकाश पाणे सुबह करीब पांच बजे तिरोड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि बाघ एक महीने से अधिक समय से जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कुंडवा गांव के आसपास घूम रहा था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाघ को भगाने के लिए उस पर पत्थर फेंके।

उन्होंने बताया कि बाघ कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के गलियारे में झाड़ियों की ओर भाग गया।

हमले के बाद, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वन कर्मचारियों ने दो महीने से अधिक समय से क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के बारे में उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया है।

बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटंगी अस्पताल भेज दिया गया है।

पेंच टाइगर रिजर्व की एक टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं दिमो जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में