MP News : इधर स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा छात्र.. उधर बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे, दो अलग-अलग जगहों का मामला

MP News : इधर स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा छात्र.. उधर बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे, दो अलग-अलग जगहों का मामला

MP News : इधर स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा छात्र.. उधर बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे, दो अलग-अलग जगहों का मामला

MP News | Source : IBC24

Modified Date: February 8, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: February 8, 2025 8:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एमपी के छतरपुर में PM श्री शासकीय स्कूल क्रमांक 2 में आठवीं कक्षा का छात्र अवैध कट्टा लेकर पहुंचा।
  • खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के जामघाट स्थित मिलिट्री की फायरिंग रेंज में बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे।
  • शरीर में छर्रे लगने से घायल व्यक्ति के सीने सहित दोनों हाथों में चोंट आई है।

अभिषेक सिंह सेंगर/छतरपुर। एमपी के छतरपुर में PM श्री शासकीय स्कूल क्रमांक 2 में आठवीं कक्षा का छात्र अवैध कट्टा लेकर पहुंचा था जिसकी सूचना मिलने पर प्रिंसिपल ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने स्कूल में आकर आठवीं कक्षा के उसे नाबालिक छात्रा के बैग से वह कट्टा बरामद कर लिया है और छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

इस घटना की जानकारी सामने आई पूरे शहर में सनसनी मच गई है । कुछ दिनों पहले ही धमोरा के शासकीय स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जब गहनता से तहकीकात की तो छात्र के द्वारा बताई जगह से एक और अवैध के कट्टा बरामद किया गया है अब कुल मिलाकर दो कट्टे बरामद हो चुके हैं।

 ⁠

 

read more : Rashifal Sunday 09 February 2025 : जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग.. नौकरी और व्यापार में तरक्की का योग, रविवार को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव 

बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे

शशिकांत शर्मा/खरगोन। एमपी के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के जामघाट स्थित मिलिट्री की फायरिंग रेंज में सेना की फायरिंग अभ्यास के दौरान जंगल में बकरी चराने गया एक व्यक्ति गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शरीर में छर्रे लगने से घायल व्यक्ति के सीने सहित दोनों हाथों में चोंट आई है। घायल को मंडलेश्वर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां ICU में उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे इंदौर रेफर किया गया है।

अस्पताल में उपचार करा रहे घायल दयाराम डावर के परिजनों ने बताया कि उसके 50 वर्षीय चाचा करही थानाक्षेत्र के ग्राम बुदरी के निवासी होकर रोजाना सुबह जंगल में बकरी चराने जाते है। हालांकि फायरिंग अभ्यास की गांव में अलर्ट जारी था, लेकिन बकरी चराते समय समय का पता नही चला और फायरिंग शुुरु हो गई। जिससे वह रेंज से बाहर नही आ पाए। गोली लगने के करीब दो घंटें बाद परिजनों को सूचना मिली। जिसके बाद लहुलुहान हालत में दयाराम को अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर कर दिया। वही चिकित्सक डॉ गौरव पाटीदार ने बताया कि ग्रामीण को दोनो हाथ और सीने में गोली के छर्रे लगने से घाव हुए है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है।

 

 

No products found.

 

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years