मप्र के जबलपुर में एक युवक ने किशोरी की हत्या कर दी

मप्र के जबलपुर में एक युवक ने किशोरी की हत्या कर दी

मप्र के जबलपुर में एक युवक ने किशोरी की हत्या कर दी
Modified Date: August 5, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: August 5, 2025 11:25 pm IST

जबलपुर, पांच अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने कथित तौर पर एक किशोरी की हत्या कर दी, क्योंकि किशोरी की मां ने अपनी बेटी से शादी करने के युवक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह मामला सोमवार देर रात पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा का है, जहां हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक राकेश रैकवार (22) गांव की ही निवासी 15 वर्षीय एक किशोरी से प्यार करता था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि युवक ने कुछ दिन पहले किशोरी की मां से मिलकर शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसकी मां ने उम्र में अंतर तथा अलग-अलग जाति का हवाला देते हुए इनकार कर दिया।

शर्मा ने परिजनों के हवाले से बताया कि इनकार के बाद युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी।

उन्होंने बताया कि किशोरी सोमवार रात 19 वर्षीय अपनी बड़ी बहन के साथ घर के एक कमरे में सो रही थी, तभी आरोपी राकेश ने कथित तौर पर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी बहन जाग गई और उसने देखा कि राकेश उसकी छोटी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा था।

उन्होंने बताया कि बड़ी बहन के जागने पर आरोपी युवक भाग गया।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में