BJP MLA Uma Khatik Video : ‘अपने प्राणों की आहुति दे दूंगी’..! बीजेपी विधायक और BEO के बीच छिड़ गई जुबानी जंग, हड़काते हुए कहा- ‘काम तो होकर रहेगा’
BJP MLA Uma Khatik Video Viral : हटा विधानसभा से बीजेपी विधायक उमा खटीक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
BJP MLA Uma Khatik Video Viral
हटा। BJP MLA Uma Khatik Video : दमोह जिले की हटा विधानसभा से बीजेपी विधायक उमा खटीक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि हटा नगर के सीएम राइज स्कूल मैदान में आज नगरपालिका द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू गया। इस बीच शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल भूमि बताकर न्यायालीन प्रक्रिया से अवगत कराकर कार्य रोक दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी विधायक उमा खटीक को लगी वह मौके पर पहुंची और उन्होंने जनहित और लोगो के लिये रास्ता आवश्यक बताकर निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए।
BJP MLA Uma Khatik Video : बता दें कि मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी जमा हो गए। सड़क निर्माण को लेकर हटा विधायक और खण्ड शिक्षा अधिकारी में जुबानी जंग छिड़ गई। बीईओ बीएस राजपूत ने नियमों का हवाला देकर स्कूल और अन्य विद्यालयों की सुरक्षा का हवाला देकर सड़क निर्माण को अवैध बताया।
वहीं हटा विधायक उमादेवी खटीक ने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण होकर रहेगा। जनता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दूंगी। काम तो होकर रहेगा। हटा विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि मान लो हम अनपढ़ गंवार है लेकिन ढाई लाख जनता के हितों की रक्षा मेरा कर्तव्य है। सड़क निर्माण जरूरी है।

Facebook



