Jabalpur Crime News: शादी से मना करने पर युवक ने महिला को मारा चाकू, बरगी बांध में दिया वारदात को अंजाम

Jabalpur Crime News: जबलपुर में बरगी बांध के समीप एक युवक ने शादी की बात से इनकार करने पर महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया।

Jabalpur Crime News: शादी से मना करने पर युवक ने महिला को मारा चाकू, बरगी बांध में दिया वारदात को अंजाम

Jabalpur Crime News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: May 26, 2025 / 11:33 am IST
Published Date: May 26, 2025 11:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में बरगी बांध के समीप एक युवक ने शादी की बात से इनकार करने पर महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया।
  • महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी बांध घूमने गई थी।
  • दोनों के बीच शादी की बात को लेकर बहस हुई जिस पर युवक ने महिला को चाकू मारा और मौके से फरार हो गया।

जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी बांध के समीप एक युवक ने शादी की बात से इनकार करने पर महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी बांध घूमने गई थी। इस दौरान दोनों के बीच शादी की बात को लेकर बहस हुई जिस पर युवक ने महिला को चाकू मारा और मौके से फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज पर आसपास के लोगों ने महिला को लहूलुहान हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Dr Chhatrapal Singh Passes Away: चार बार सांसद रहे दिग्गज भाजपा नेता का निधन, घूस लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में खूब उछला था नाम 

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Jabalpur Crime News:  बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जबलपुर के कोतवाली इलाके रहने वाली महिला और नमन विश्वकर्मा के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों रविवार की देर शाम बरगी बांध के समीप घूमने गए थे तभी नमन ने महिला से अपने पति को तलाक देकर उससे शादी करने की बात कही और जब महिला ने शादी से मना किया तो नमन ने महिला पर चाकू से पांच से छह वार कर दिए। महिला को चाकू मारने के बाद युवक मौके से भाग निकला। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी नमन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.