Jabalpur Crime News : स्टेशन के बाहर दिन दहाड़े कर दी युवक की हत्या, तमाशा देखते रहे लोग
Jabalpur Crime News : जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय चंद्रभान के रुप
Bhopal Latest News
जबलपुर : Jabalpur Crime News : त्यौहारों के इस मौसम में भी जबलपुर में कानून व्यवस्था का क्या हाल है ये आज फिर एक वारदात ने ज़ाहिर कर दिया। जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय चंद्रभान के रुप में हुई है जो दीपावली की छुट्टियों में गुजरात से जबलपुर होते हुए यूपी में अपने घर बांदा जा रहा था। मृतक के साथ उसका भांजा भी था। यहां ट्रेन रुकने पर चंद्रभान, अपने भतीजे को कुछ खाना दिलवाने के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर आया था।
इस वजह से बदमाशों ने मारा चाकू
Jabalpur Crime News : प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर 2 बाईक पर आए 4 बदमाशों ने उसे रोका और उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। मृतक ने जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू के वार मृतक के गले पर लगे जिससे उसकी मौत हो गई। जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दिन दहाड़े हुई हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। इधर पुलिस अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी होने की बात की है।

Facebook



