MP Panchayat sachiv strike

23 हजार पंचायतों में होने जा रही तालाबंदी, मांगे पूरी नहीं होने से नाराज पंचायतकर्मी करने जा रहे ये काम

MP Panchayat sachiv strike आंदोलन की राह पर पंचायत सचिव, वेतन समेत अन्य मांगे पूरी नहीं होने से नाराज है पंचायत कर्मी

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2023 / 02:55 PM IST, Published Date : March 17, 2023/2:31 pm IST

MP Panchayat sachiv strike: भोपाल। मध्यप्रदेश के करीब 23 हजार पंचायतों में तालाबंदी होने जा रही है। बता दें 20 मार्च से पंचायतकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है। पंचायत सचिव वेतन समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे है। इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ राजधानी में भी पंचायतकर्मी भूख हड़ताल करेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैनरतले यह प्रदर्शन होगा।

MP Panchayat sachiv strike: गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त-2021 में पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए आंदोलन किया था। उस दौरान शिवराज सरकार ने 10 अगस्त-2021 को सभी मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात कही थी, लेकिन इसे दो साल बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। इससे नाराजकर्मी चुनावी साल में सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पकड़ने जा रहे है।

इन मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

– MP Panchayat sachiv strike: पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन हो
– 2018 से एरियर सहित 7वां वेतनमान दिया जाए
– 6वें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से हो
– अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का सरलीकरण कर 100% नियुक्तियां करें
– सहायक सचिवों का जिला संवर्ग में संविलियन किया जाए
– MP Panchayat sachiv strike: निश्चित वेतनमान दिया जाए

ये भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार! 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट आई सामने, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

ये भी पढ़ें- सदन से रोते हुए बाहर निकली पूर्व मंत्री, जानें ऐसा क्या हुआ विधानसभा के अंदर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers