भोपाल : Pulse Polio Abhiyan In MP : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियों के मामले सामने आने के बाद भारत अलर्ट मोड पर है। पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए के लिए पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण में 0 से 5 वर्ष आयु के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी। अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय में राज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई।
Pulse Polio Abhiyan In MP : टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गई जिम्मेदारियों से अवगत कराया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन के लिये सुझाव भी दिये। बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण और साथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण किया जा रहा है।
Pulse Polio Abhiyan In MP : प्रदेश के भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिए स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिए मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।