Administration swung into action after road accidents, issued this big order

सड़क दुर्घटनाओं के बाद हरकत में आया प्रशासन, स्कूल बसों के लिए जारी किया ये बड़ा आदेश

Administration swung into action after road accidents, issued this big order for school buses

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 8, 2022/6:03 pm IST

big order for school buses: जबलपुर : देश में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए अब स्कूल शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। इन दिनों आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए जबलपुर के स्कूल शिक्षा विभाग ने वाहनों की चैकिंग / बसों की चेकिंग करने के आदेश दिए है। बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़े: खबर राष्ट्रमंडल भारत बैडमिंटन तीन

स्कूल बसों की सप्ताह में दो बार जांच होगी

big order for school buses: इस बारे में जानकारी देते हुए जबलपुर शिक्षा विभाग संचालक केके द्विवेदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल बसों की सप्ताह में दो बार जांच होगी। ताकि बच्चे स्कूल से घर तक सुरक्षित पहुंचे और वाहन की खराबी की वजह से किसी दुर्घटना का शिकार न हो , इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। साथ ही यह जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों के साथ पालकों की भी है इसलिए विभागीय अधिकारियों को स्कूल वाहनों पर नजर रखनी होगी। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।

यह भी पढ़े: बॉक्स ऑफिस में NTR के पोते का जलवा, सलमान खान को भी छोड़ा पीछे, पढ़े पूरी खबर…