बॉक्स ऑफिस में NTR के पोते का जलवा, सलमान खान को भी छोड़ा पीछे, पढ़े पूरी खबर…
बॉक्स ऑफिस में NTR के पोते का जलवा, सलमान खान को भी छोड़ा पीछे : NTR Break Salman All Records sita ramam flop at the box office
मुंबई । बीते सप्ताह तेलुगु बॉक्स ऑफिस में Bimbisara और Sita Ramam नाम की दो फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म को क्रिटिक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिले। उम्मीद जताई जा रही थी कि मलयाली कि तरह तेलुगु बॉक्स ऑफिस में Dulquer Salmaan का जादू चलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नही। कमाई के मामले में मलयाली एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म Nandmuri Kalyan Ram की फिल्म से पीछे रह गई।
पिंकविला कि रिपोर्ट्स कि माने तो कल्याण राम की Bimbisara ने अपने पहले वीकेंड में 25 करोड़ की कमाई कर ली हैं। Bimbisara ने अपने पहले दिन 9.25 crores दूसरे दिन
7.75 crores और तीसरे दिन 8.75 crores की कमाई की।
यह भी पढ़ेंः भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन में दिलाया तीसरा गोल्ड
सीता रमम ने अपने पहले दिन 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4.8 करोड़ रुपये रही थी। वीकएंड पर इस फिल्म ने लगभग 5.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की टोटल कमाई 13.79 करोड़ हो गई है

Facebook



