terrible explosion in firecracker warehouse : पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के बाद नगर निगम हुआ अलर्ट, निगरानी के लिए फायर फाइटर किए तैनात
After the explosion in the firecracker warehouse, the municipal corporation was alerted, firefighters were deployed for monitoring
illegal firecrackers
explosion in the firecracker warehouse: भोपाल; मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को पटाखों के गोदाम में हुए भयानक विस्फोट की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। मुरैना में हुए इस हादसे को देखते हुए अब नगर निगम का फायर अमला अलर्ट हो गया है। सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने पटाखा मार्केट में फायर फाइटर तैनात किया है। जिसके चलते अब फायर फाइटर की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। जिला प्रशासन ने 900 पटाखा लाइसेंस जारी किया है. इसके साथ ही 300 से ज़्यादा कर्मचारी निगम द्वारा तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े: धनतेरस से पहले 4000 रुपए नीचे आई सोने की कीमतें, गहने खरीदने की सोच रहे लोगों की हुई चांदी
पटाखे के गोदाम में विस्फोट की वजह से चार लोगों की हुई मौत
explosion in the firecracker warehouse: मुरैना जिले में गुरुवार को पटाखों के गोदाम में हुए विस्फोट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमे मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे को देखते हुए नगर निगम का फायर अमला अलर्ट हो गया है। ताकि इस तरह का हादसा दोबारा न हो। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये हादसा कैसे हुए। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन इस हादसे की जांच कर रही है।

Facebook



