25 tractor theft घर से बाहर खड़े ट्रैक्टर को पार करता था ये गिरोह, अब तक 25 से ज्यादा गाड़ियों पर किया हाथ साफ, पुलिस ने तीन को दबोचा
25 tractor theft This gang used to cross the tractor standing outside the house
Tractor
25 tractor theft अशोकनगर। अशोकनगर जिले के कदवाया थाने की पुलिस द्वारा किसानों को छल पूर्वक चोरी के ट्रेक्टर बेचने वाले बड़े गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियो से जो 25 टेक्टरजब्त किये है उनकी कीमत लगभग 1.50 लाख है।उक्त आरोपियो द्वारा अशोकनगर के अलाबा शाजापुर,विदिशा, आगर मालवा व प्रदेश के अन्य जिलों से लाकर भेजना बताया ।इन शातिर आरोपियों नें ट्रेक्टरों के इंजन एवं चैचिस नम्बर या तो घिसे हुये है अथवा उनसे छेडछाड कर लिखे गये है।
Read More: Anjali Arora : ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं अंजलि अरोड़ा
25 tractor theft पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया नें बताया कि आरोपीगणों से पूछताछ के बाद कुछ ट्रेक्टरों के रजिस्ट्रेशन कार्ड किसानों से व कुछ आरोपीगणों से बरामद किये है। जिनका आरटीओ की वेबसाइट से रिकार्ड देखने पर रिकार्ड प्राप्त नहीं हो सका। उक्त ट्रेक्टरों के संबंध में कोई बड़े आर्थिक बैंक फ्रांड की संभावना भी हो सकती है जिसके संबंध में शेष आरोपीगण के गिरफ्तार होने के बाद जानकारी मिल सकती है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा 420, 465,471,379,411,414 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।
25 tractor theft उल्लेखनीय है कि थाना कदवाया पुलिस की चोरी के ट्रेक्टर जप्त करने की यह अशोकनगर जिले की अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। इससे पूर्व छः अलग अलग प्रकरणों में लगभग 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 46 मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में जिन पुलिस कर्मचारियो सराहनीय काम किया है उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा।
Read More: ब्लैक जंपसूट में इस हसीना ने दिखाया अतरंगी अवतार, फोटोज देख मदहोश हुए फैंस

Facebook



