Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी! टैंकर में तेल के ड्रम में छुपाई थी 2 करोड़ की जखीरा बराबद, नजारा देख दंग रह पुलिस
Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी! टैंकर में तेल के ड्रम में छुपाई थी 2 करोड़ की जखीरा बराबद, नजारा देख दंग रह पुलिस
Agar Malwa News/Image Source: IBC24
- पुष्पा स्टाइल तस्करी का पर्दाफाश,
- टैंकर से 2 करोड़ की अंग्रेजी शराब बरामद,
- आगर-मालवा पुलिस ने किया भंडाफोड़,
आगर-मालवा: Agar Malwa News: आगर-मालवा पुलिस ने मंगलवार रात एक फिल्मी अंदाज़ में हो रही करोड़ों की शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। टैंकर में खाद्य तेल के ड्रम के पीछे छुपाकर 1000 से ज्यादा पेटियां अंग्रेज़ी शराब ले जाई जा रही थीं ठीक वैसे ही जैसे साउथ की सुपरहिट फ़िल्म पुष्पा में स्मगलिंग दिखाई गई थी।
Agar Malwa News: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर, नंबर GJ12 CT 0682, चंडीगढ़ से गुजरात की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी रविंद्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा और थाना प्रभारी शशि उपाध्याय की टीम ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। करीब रात 10:30 बजे सुसनेर रोड पर मुखबिर के बताए विवरण से मेल खाता टैंकर पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर घेराबंदी कर सुरक्षित रूप से कब्जे में ले लिया।
Agar Malwa News: टैंकर को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया था जिससे कि उसमें खाद्य तेल ही दिखाई दे। पुलिस को भी शुरुआती तलाशी में टैंकर में सिर्फ खाद्य तेल के ड्रम दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की, हकीकत सामने आ गई ड्रमों के पीछे और गुप्त कक्ष में 1004 पेटियां यानी 9036 बल्क लीटर ब्रांडेड अंग्रेज़ी शराब छुपाई गई थीं। इनमें दो अलग-अलग ब्रांड की पेटियां शामिल थीं। बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक टैंकर की कीमत 60 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन मिलाकर कुल मुआवजे की कीमत 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 100 रुपये आंकी गई है।
Read More : खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
Agar Malwa News: पुलिस ने मौके से चालक रघुवीर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह तस्करी चंडीगढ़ से गुजरात के लिए की जा रही थी और गिरोह का नेटवर्क राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में फैला हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। आने वाले दिनों में इस ‘पुष्पा स्टाइल’ तस्करी केस में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Facebook



