Agar Malwa news: पूर्व विधायक के घर के बाहर बदमाशों ने मचाया उत्पात, ईंट-पत्थरों से की तोड़फोड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पूर्व विधायक के घर के बाहर बदमाशों ने मचाया उत्पात, ईंट-पत्थरों से की तोड़फोड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल Miscreants created ruckus outside former MLA's house

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 02:13 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 02:14 PM IST

Miscreants vandalized vehicles with bricks and stones outside former MLA's house

आगर मालवा। जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक गोपाल परमार के वाहनों में देर रात तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक के घर के बाहर खड़े उनके 2 चार पहियां वाहनों में देर रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी।

Read more: विवादों में आया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुस्लिम युवक से कराई आदिवासी लड़की की शादी, बीजेपी ने लगाया लव जिहाद का आरोप

पूर्व विधायक का घर आगर नगर से निकले इंदौर कोटा नेशनल हाइवे पर प्रमुख बडौद चौराहे के समीप स्थित होने के बावजूद वाहनों में तोड़फोड़ होने से पूर्व विधायक ने सुरक्षा पर सवाल उठाए है। पूर्व विधायक के अनुसार उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। इसके बावजूद इस तरह से केवल उनके वाहनों में तोड़फोड़ होना चौंकाने वाला है। इसके पीछे उन्होंने अतिक्रमणकर्ताओं की साजिश होने की शंका जताई है, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय समय पर अतिक्रमण के विरुद्ध शिकायते जाती रही है कहीं उनके कारण भी बदमाशो ने यह हरकत की हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें