More than 180 villagers became victims of food poisoning
आगर मालवा। जिले के ग्राम लटूरी गेहलोत में करीब 180 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइज़निंग के शिकार हुए है। ग्राम में एक मृत्यु भोज के कार्यक्रम में भोजन करने के बाद मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत की स्थिति बनी। बीमारों में बच्चे व महिलाए भी शामिल है।
बड़ी संख्या में बीमारों की जानकारी लगने पर एसडीएम सोहन कनास व सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गम्भीर नहीं है, फिलहाल बीमारों का ग्राम में ही इलाज किया जा रहा है। विओ- जानकारी लगने पर खाद्य विभाग की और पीएचई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। और खाद्य विभाग द्वारा खाने की सामग्री के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। साथ ही पीएचई विभाग द्वारा पानी के स्रोतों की भी जांच की।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें