Liquor ban in mp: प्रदेश के इन शहरों में हो सकती है शराबबंदी! सीएम मोहन यादव ने दिए संकेत

Liquor ban in mp: सीएम मोहन यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक नगरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए शराबबंदी को लेकर गंभीर है। अब यह देखना होगा कि बजट सत्र में इस मुद्दे पर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

Liquor ban in mp: प्रदेश के इन शहरों में हो सकती है शराबबंदी! सीएम मोहन यादव ने दिए संकेत

धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का प्रस्ताव| Source : ANI

Modified Date: January 16, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: January 16, 2025 8:19 pm IST

भोपाल: Liquor ban in mp, मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर समय-समय पर चर्चाएं होती रहती हैं। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि प्रदेश के धार्मिक नगरों में जल्द ही शराबबंदी लागू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों की मर्यादा को बनाए रखना जरूरी है और इसी दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि आगामी बजट सत्र में मोहन सरकार धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का प्रस्ताव ला सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। कई साधु-संतों ने भी धार्मिक नगरों में शराबबंदी की सलाह दी है। सरकार इस सुझाव को गंभीरता से ले रही है और नीति में संशोधन करके इसे लागू करने की तैयारी में है।”

read more:  पोषण संबंधी सहायता से भारत में 2035 तक टीबी से होने वाली मौतों और मामलों को रोका जा सकता है :अध्ययन

 ⁠

2028 के सिंहस्थ की तैयारियां जोरों पर

सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि सरकार 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में उज्जैन समेत अन्य धार्मिक स्थलों जैसे ओरछा, मैहर, और चित्रकूट में शराबबंदी की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “धार्मिक वातावरण को शुद्ध और शांतिपूर्ण बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसी कारण इन नगरों में शराब की दुकानों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना पर काम हो रहा है।”

फरवरी-मार्च में प्रस्ताव आने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, फरवरी या मार्च में होने वाले बजट सत्र में धार्मिक नगरों में शराबबंदी का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। सरकार का लक्ष्य है कि 2028 के पहले इन स्थानों पर शराबबंदी पूरी तरह से लागू हो।

read more:  Prayagraj Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ के चौथे दिन 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी.. 10 देशों के 21 प्रतिनिधि भी पहुंचे प्रयागराज

उज्जैन में 2028 का सिंहस्थ महाकुंभ

गौरतलब है कि 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी को प्राथमिकता दे रही है। इसके अंतर्गत शराब की सभी दुकानों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की योजना है।

सीएम मोहन यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक नगरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए शराबबंदी को लेकर गंभीर है। अब यह देखना होगा कि बजट सत्र में इस मुद्दे पर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQs:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com