MP Police Constable Bharti Scam: 8-10 लाख में होता था फिंगरप्रिंट क्लोनिंग का सौदा… गिरोह के 4 और सदस्य गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला उजागर
8-10 लाख में होता था फिंगरप्रिंट क्लोनिंग का सौदा... गिरोह के 4 और सदस्य गिरफ्तार...MP Police Constable Bharti Scam: Fingerprint cloning deal
MP Police Constable Bharti Scam | Image Source | IBC24
- पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला उजागर,
- गड़बड़ी करने वाले संगठित गिरोह के 4 अन्य सदस्य गिरफ्तार,
- आरोपियों ने फिंगरप्रिंट क्लोनिंग और आधार अपडेटिंग से किया धोखाधड़ी,
अलीराजपुर: MP Police Constable Bharti Scam: अलीराजपुर पुलिस ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले संगठित गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमे अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट बदलने वाले, उसका क्लोन तैयार करने वाले और आधार केंद्र संचालित करने वाले आरोपी शामिल है।
MP Police Constable Bharti Scam: मामले में पुलिस परीक्षा देने वाले अभार्थी रामरूप और सॉल्वर अमरेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी 4 आरोपी फरार है। जिन पर अलीराजपुर एसपी ने 10-10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में बाकायदा प्रेजेंटेशन दे कर इस गिरोह के केल कारनामो को उजागर किया।
MP Police Constable Bharti Scam: एसपी ने बताया कि किस तरह से ये लोग संगठित गिरोह के रूप में काम करते हुए बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में भर्ती कराए जाने का लालच दे कर अपना शिकार बनाते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का एक फरार सदस्य आइए युवाओ की जानकारी जुटाने का काम करता जो प्रतियोगी परीक्षा में बार बार प्रयास के बावजूद सफल नहीं हो पाते फिर इन लोगो ने 8-10 लाख रुपए में सौदा कर इस अपराध को बड़े ही शातिर ढंग से अंजाम दिया जाता था। आरोपी तकनीक का इस्तमाल कर अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार करते थे जिसकी मदद से आधार में बॉयमैट्रिक अपडेट किया जाता।
MP Police Constable Bharti Scam: इस पूरे खेल में पुलिस ने यूपी के झाँसी निवासी संदीप रजक, महोबा निवासी शिवम शर्मा,कानपुर निवासी राहुल गुप्ता, और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी इस संगठित गिरोह में अपनी भूमिका निभाते थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस बताया कि कानपुर निवासी राहुल गुप्ता फिंगर प्रिंट क्लोन बनाने के लिए पॉलिमर मशीन, पॉलिमर जेल, बटर पेपर, रिड्यूसर लैपटॉप आदि का उपयोग करता था।
MP Police Constable Bharti Scam: पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से ये सभी सामग्री भी जप्त की है। बहरहाल इस मामले में फरार 4 आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। हालांकि इस मामले ने मध्यप्रदेश सरकार की भर्ती परीक्षाओ को एक बार कटघरे में खड़ा कर दिया है।
MP Police Constable Bharti Scam

Facebook



