Publish Date - June 10, 2025 / 02:23 PM IST,
Updated On - June 10, 2025 / 02:23 PM IST
CG Naxal News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
माओवादियों के देशव्यापी बंद के आह्वान को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट
बंद के ठीक पहले सुकमा जिले की कोंटा में हुए आईईडी ब्लास्ट,
नेतृत्व विहीन नक्सली अब कायराना हमलों पर उतरे- बस्तर IG,
जगदलपुर: CG Naxal News: माओवादियों के देशव्यापी बंद के आह्वान को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट है। 9 जून को बंद के ठीक पहले सुकमा जिले की कोंटा में हुए आईईडी ब्लास्ट में एक एडिशनल एसपी आकाश की मौत हो गई थी। लिहाजा पुलिस बंद के दौरान विशेष सतर्कता बरत रही है। क्योंकि नक्सली बंद के दौरान किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
CG Naxal News: इससे पहले जेसीबी में आगजनी और भैरमगढ़ मे निजी वाहन में आगजनी माओवादियों ने की थी। गौरतलब है की 21 मई को भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर और महासचिव बसवराज की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी। इससे बौखलाए नक्सली न केवल बंद का आह्वान कर रहे हैं। बल्कि जवाबी कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। इस बार माओवादियों के द्वारा भी 11 जून से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया गया है।
CG Naxal News: बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया की नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व ख़त्म होने से नक्सली संगठन दिशाहिन हो चुकी है। इसलिए कायराना हरकत कर रहे है कभी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचना तो कभी जवानों को नुक्सान पहुंचने का साजिश कर रहे है। नक्सलियों के इन साजिशों को देखते हुए हम अलर्ट है। हम पीछे हटने वाले नहीं है बहुदारी के साथ नक्सलियों का मुकाबला कर सफाया करेंगे।