पर्यटकों के लिए खुशखबरी, आज से खुल गए सभी 10 नेशनल पार्क और 24 अभयारण्य, जानें नियम

पार्क खुलने से पहले ही सभी छह टाइगर रिजर्व में अक्टूबर और नवंबर माह में छुट्टी के दिनों की बुकिंग पूरी हो चुकी है। कुछ तारीखों में तो विशेष कोटा भी नहीं है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 1, 2021 8:11 am IST

भोपाल। कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्‍ना और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश के सभी 10 नेशनल पार्क और 24 अभयारण्य तीन महीने बाद आज से पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। पार्क खुलने से पहले ही सभी छह टाइगर रिजर्व में अक्टूबर और नवंबर माह में छुट्टी के दिनों की बुकिंग पूरी हो चुकी है। कुछ तारीखों में तो विशेष कोटा भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 27 प्रतिशत OBC Reservation पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 7 October को होगी अंतिम सुनवाई

13 अक्टूबर को दहशरा पर्व है और उसके बाद 20 अक्टूबर तक लगातार छुट्टी है। इस अवधि में 2575 पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है, तो नवंबर माह में दीपावली सहित नौ छुट्टियां हैं। इनमें 5342 पर्यटक प्रदेश के टाइगर रिजर्व की सैर करेंगे। ज्ञात हो कि बारिश के चलते पिछले तीन महीने से पार्क बंद थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही, इलाज करवाना चाहिए, शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दी नसीहत


लेखक के बारे में