बालगृह या धर्मांतरण फैक्ट्री? ईसाई मिशनरी के बाल गृह में धर्मांतरण का आरोप, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कराई FIR
बालगृह या धर्मांतरण फैक्ट्री? ईसाई मिशनरी के बाल गृह में धर्मांतरण का आरोप : Allegations of conversion in Christian missionary's children's home
दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक बाल संरक्षण गृह में धर्मातरण का आरोप लगा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने खुद इस संबंध में FIR दर्ज कराई है। प्रियंक कानूनगो ने इस मामले को लेकर 10 लोगों पर नामजद FIR कराई है। यह बाल संरक्षण गृह ईसाई मिशनरी के द्वारा संचालित की जा रही थी।
दरअसल, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो आज दमोह जिले में स्थित ईसाई मिशनरी के बाल गृह में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। प्रियंक के आने पर संरक्षण गृह में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं वहां के कर्मचारियों प्रियंक के आने पर गेट पर ताला लगा दिया। ईसाई मिशनरी के बाल गृह में कुल 91 बच्चों का नाम दर्ज है। निरीक्षण के दौरान 91 में से 45 बजे ही मिले।
Read More : Bank Jobs 2022: सहकारी बैंक में कई पदों पर निकली है भर्ती, मिल रही है मोटी सैलरी, जल्द करें आवेदन

Facebook



