Amazing hoax! Return delivery with soap instead of iPhone

अजब-गजब धोखाधडी! आईफोन की जगह साबुन रखकर वापिस की डिलेवरी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : July 28, 2022/1:25 pm IST

Amazing hoax : जबलपुर- आजकल धोखाधड़ी के मामले ज्यादा आ रहे है। वहीं सबसे ज्यादा धोखाधड़ी अगर कहीं होती है तो वह ऑनलाइन कंपनियों के साथ होती है। जबलपुर में भी एक धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। एक लड़के ने एक आईफोन ऑर्डर किया था और आर्डर मिलने के कुछ समय के बाद लौटा दिया जिसके बाद डिलेवरी ब्यॉय ने जब पार्सल देखा तो उसमें साबुन रखा मिला। जिसके बाद डिलेवरी वाले ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

read more: Chhattisgarh Monsoon Session : नियमितीकरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल का जवाब | सुनिए क्या कहा…

Amazing hoax : जानकारी अनुसार डिलेवरी ब्यॉय ले बताया कि वह ई-कार्ड में काम करता है और 06 जुलाई को उसे एक आईफोन डिलेवरी करने के लिए दिया गया। जिसके बाद ग्राहक ने उसे अपनी कॉलोनी में बुलाया। जब डिलेवरी ब्यॉय आर्डर लेकर पहुंचा तो ग्राहक ने उसे 10 हजार रूपये देते हुए कहा कि बाकि के पैसे वह ऑनलाइन करेगा और आर्डर लेकर घर के अंदर चला गया। जब ग्राहक कुछ मिनट बाद वापिस आया तो उसने कहा कि मेरे दो मोबाईल आने वाले थे और मैं अपने दोनों मोबाईल एकसाथ लूंगा और अपने पैसे वापिस ले लिए। पार्सल ब्यॉय जब ऑफिस पहुंचा और डिब्बे की जांच की गई तो पता चला कि डिब्बे में मोबाइल नहीं है उसकी जगह एक साबुन रखा है। जिसके बाद पार्सल ब्यॉय ने पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi