Amit Shah Visit MP : 25 फरवरी को अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की लेंगे बैठक
Amit Shah Visit MP: बता दें कि 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश में आगमन होने जा रहा है।
Lok Sabha Chunav 2024
Amit Shah Visit MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी की नजर राज्य की लोकसभा चुनाव की सभी 29 सीटों पर है। बीजेपी दावा कर रही है कि सभी 29 सीटों पर विजयी होंगे। चुनाव से पहले अब एमपी में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा निर्धारित किया गया है।
बता दें कि 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश में आगमन होने जा रहा है। भोपाल, खजुराहो और ग्वालियर दौरा कर बूथ सम्मेलन, जनसभा और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का एमपी दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
अमित शाह सुबह 11:00 बजे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे खजुराहो में आम सभा और लोकसभा का बूथ समिति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा। अमित शाह तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।

Facebook



