Amit Shah Visit In MP: आज फिर मध्यप्रदेश आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ करेंगे चुनावी मंथन

Amit Shah Visit In MP: आज फिर मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, MP बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ करेंगे चुनावी मंथन

Amit Shah Visit In MP: आज फिर मध्यप्रदेश आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ करेंगे चुनावी मंथन

HM Amit Shah meet BJP leaders before leaving for Delhi

Modified Date: July 26, 2023 / 06:59 am IST
Published Date: July 26, 2023 6:59 am IST

भोपाल। Amit Shah Visit In MP मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारियों में लग गए है। जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पा​र्टी को मजबूत कर रही है वहीं दूसरी ओर ये चुनाव भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों को लगातार दौरा जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर आज गृह केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारियों हो चुकी है। इस दौरान शाह MP बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर भी बैठक करेंगे।

Read More: Kargil Vijay Diwas 2023: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस, जानिए पूरा इतिहास… 

Amit Shah Visit In MP इस दौरान CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य अन्य नेता मौजूद रहेंगे। शाह के साथ होने वाली इस बैठक में MP बीजेपी के चुनावी मुद्दे तय हो सकते हैं। वहीं अमित शाह चुनावी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे सकते हैं। साथ ही समितियों के गठन के लिये तय नामों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा पिछली बैठक में दिए गए टास्क की रिपोर्ट लेंगे। जिसके बाद आज रात में अमित शाह भोपाल में ही रुकेंगे।

 ⁠

Read More: संसद के मानसून सत्र का पांचवां दिन आज, विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव 

जानकारी के अनुसार शाह नई दिल्ली से आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाह रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताल से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।