Anganwadi Workers Regularization Update: हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे नियमित? अब हाईकोर्ट तक पहुंची बात, सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब
हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे नियमित? अब हाईकोर्ट तक पहुंची बात, Anganwadi Workers Regularization Petition In High Court
Anganwadi Workers Regularization. Image Source- IBC24 Archive
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को Class-3 सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग
- समान काम, समान वेतन के संवैधानिक सिद्धांत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
- जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया
जबलपुरः Anganwadi Workers Regularization मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन और लाभ देने की मांग की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से काम तो पूरा लेती है लेकिन सरकारी कर्मचारियों के मुकाबले उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जाता है। याचिका में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए समान काम, समान वेतन के संवैधानिक सिद्धांत का पालन ना होने को चुनौती दी गई है। मामले पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगते हुए 17 फरवरी को मामले पर अगली सुनवाई तय की है।
दरअसल, हाईकोर्ट जबलपुर में मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महासचिव संगीता श्रीवास्तव द्वारा एक याचिका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ‘तृतीय श्रेणी सरकारी कर्मचारी’ (Class-3 Employee) का दर्जा दिया जाए। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
कार्यकर्ताओं ने दी ये दलील ( Anganwadi Workers News)
Anganwadi Workers Regularization संगीता श्रीवास्तव की याचिका में कहा गया था कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और सामाजिक कल्याण योजनाओं का संचालन कर रही हैं। राज्य शासन द्वारा इन कार्यकर्ताओं को शासकीय सेवक की तरह अतिरिक्त कार्यबल के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें बीएलओ, जनगणना जैसे अतिरिक्त कर्तव्यों का दायित्व दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दशकों से राज्य को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए नियमित कैडर सृजित नहीं करते हुए उनका शोषण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दशकों से राज्य को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। याचिका में राहत चाही गई थी कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमित कैडर के सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाओं और लाभों पाने के हकदार हैं। समान काम के लिए समान वेतनमान का हक प्रदान करते हुए उन्हें तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। राज्य को उनकी सेवाओं की नियमित आवश्यकता है, लेकिन इन नियमित कैडर सृजित नहीं कर उनका शोषण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम
- Sunita Williams Retirement: स्पेस में कदमताल करने वाली दुनिया की पहली महिला सुनीता विलियम्स.. अब नहीं भरेगी कभी अंतरिक्ष में उड़ान, देखें तस्वीरों में
- Mahant Nritya Gopal Das Health Update: राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ किया रेफर, 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया
- Pratapgarh HIV News: जेल में बंद किन्नरों के बीच HIV विस्फोट! ये कांड कर पहुंचे थे सभी सलाखों के पीछे, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, अब संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश


Facebook


