MP News: बदले जाएंगे प्रदेश के इन स्कूलों के नाम, सीएम डॉ. यादव ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में किया ऐलान, जानें क्या होगा नया नाम?
बदले जाएंगे प्रदेश के इन स्कूलों के नाम, सीएम डॉ. यादव ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में किया ऐलान, Announcement to change the name of CM Rise Schools to Sandipani School
Change Name of CM Rise Schools
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों के नाम बदलने का ऐलान किया
- 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दिए जाने का ऐलान
भोपालः Change Name of CM Rise Schools मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने सीएम राइस स्कूलों के नाम को बदलकर अब सांदीपनी स्कूल के नाम करने की घोषणा की। वहीं 12वीं में टॉप आने वाले बच्चों को स्कूटी दी जाएगी।
Change Name of CM Rise Schools सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मेरी शिक्षा दीक्षा सरकारी स्कूल से हुई है। सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद भी प्रतिभा में कोई फर्क नहीं पड़ता है। नरेंद्र मोदी, अब्दुल कलाम, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसे हजारों उदाहरण है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों से पढ़ाई की। इसी तरह के और भी हमारे देशी के लोग हैं जो सरकारी स्कूलों में पढ़े और देश का नाम रोशन किया। इसलिए सरकारी स्कूल को कम नहीं समझना चाहिए। दुनिया आपका इंतजार कर रही है। आप देश प्रदेश का नाम बढ़ाए।
भोपाल में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल #LIVE
#SchoolChalehum #स्कूल_चलें_हम #Bhopal #MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 https://t.co/UGsCsHWVyz
— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025

Facebook



