MP News: बदले जाएंगे प्रदेश के इन स्कूलों के नाम, सीएम डॉ. यादव ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में किया ऐलान, जानें क्या होगा नया नाम?

बदले जाएंगे प्रदेश के इन स्कूलों के नाम, सीएम डॉ. यादव ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में किया ऐलान, Announcement to change the name of CM Rise Schools to Sandipani School

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 11:12 AM IST

Change Name of CM Rise Schools

HIGHLIGHTS
  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों के नाम बदलने का ऐलान किया
  • 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दिए जाने का ऐलान

भोपालः Change Name of CM Rise Schools मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने सीएम राइस स्कूलों के नाम को बदलकर अब सांदीपनी स्कूल के नाम करने की घोषणा की। वहीं 12वीं में टॉप आने वाले बच्चों को स्कूटी दी जाएगी।

Read More : Saif Ali Khan Attack Case Update: सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध ने होम​ मिनिस्ट्री पर लगाया मानहानि का केस, बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई न्याय की गुहार, एक करोड़ रुपए मुआवजा मांगा

Change Name of CM Rise Schools सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मेरी शिक्षा दीक्षा सरकारी स्कूल से हुई है। सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद भी प्रतिभा में कोई फर्क नहीं पड़ता है। नरेंद्र मोदी, अब्दुल कलाम, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसे हजारों उदाहरण है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों से पढ़ाई की। इसी तरह के और भी हमारे देशी के लोग हैं जो सरकारी स्कूलों में पढ़े और देश का नाम रोशन किया। इसलिए सरकारी स्कूल को कम नहीं समझना चाहिए। दुनिया आपका इंतजार कर रही है। आप देश प्रदेश का नाम बढ़ाए।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों के नाम बदलने की घोषणा क्यों की?

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम राइस स्कूलों के नाम बदलकर उन्हें अब "सांदीपनी स्कूल" के नाम करने की घोषणा की, ताकि सरकारी स्कूलों की प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिल सके और छात्रों को प्रेरणा मिले।

कौन से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था?

सीएम ने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का भी स्वागत किया गया।

12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को क्या पुरस्कार मिलेगा?

सीएम डॉ. यादव ने घोषणा की कि 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी, ताकि उनकी मेहनत और सफलता को मान्यता दी जा सके।