Pritam Singh Lodhi Latest News : ‘हर विभाग में नियुक्त कर रहे प्रतिनिधि..’ प्रीतम सिंह लोधी का एक और बयान आया सामने, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

Pritam Singh Lodhi Latest News : 'हर विभाग में नियुक्त कर रहे प्रतिनिधि..' प्रीतम सिंह लोधी का एक और बयान आया सामने, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला |

Pritam Singh Lodhi Latest News : ‘हर विभाग में नियुक्त कर रहे प्रतिनिधि..’ प्रीतम सिंह लोधी का एक और बयान आया सामने, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

Pritam Singh Lodhi Latest News | Source : IBC24

Modified Date: January 22, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: January 22, 2025 3:51 pm IST

Pritam Singh Lodhi Latest News : भोपाल। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बयान देते ही कई वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस बीच, अब एक बार फिर प्रीतम सिंह लोधी चर्चा में आ गए हैं। इस बार तो बीजेपी ने विधायक ने गजब का कारनामा कर दिया है। उन्होंने अपनी विधानसभा में आने वाले थानों में ही अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए। बता दें कि ये पहली बार हुआ है ​कि किसी विधायक ने थानों में प्रतिनिधि नियुक्त किए हो। अब इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। अब इस मामले पर खुद प्रीतम सिंह लोधी का बयान सामने आया है।

read more : BJP MLA Pritam Singh Lodhi Latest News : BJP विधायक प्रीतम लोधी का गजब का कारनाम.. थानों में ही नियुक्त कर दिए अपने प्रतिनिधि, कांग्रेस ने साधा निशाना 

बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि पिछोर विधानसभा मे मैंने प्रतिज्ञा की थी। हम पूरे पिछोर के कार्यकर्ताओं को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं हमने कार्य शुरू कर दिया है। हम हर विभाग में थाने, कृषि, मंडी ओर नगर पालिका बिजली विभाग में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे है। ताकि हमारी पूरी विधानसभा विधायक के रूप में देखी जाए ताकि हमारी पूरी विधानसभा विधायक के रूप में देखी जाए। हर कार्यकर्ता, हर नागरिक अपने आप को विधायक समझे तभी तो नंबर वन पिछोर विधानसभा बन सकेंगी। वो हर दिन अपना फैसला लेंगे। उनके अनुभव के बारे में पूछते हैं। 30 साल से पिछोर में एक ही विधायक कुर्सी पर बैठा था लेकिन अब हर दिन नया विधायक बैठता है।

 ⁠

जीतू पटवारी का बयान

बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी मामले में अब कांग्रेस की एंट्री हो गई है।  इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रीतम लोधी ने जो किया ये नया नहीं है, बीजेपी किसी नियम और कानून को नहीं मानती है। भ्रष्टाचार इतना अद्भुत क्यों हुआ,क्योंकि थानों में जो टीआई भेजते है, उन्हें बिना पैसे के थाने नहीं मिलता,चाहे कलेक्टर एसडीएम हो एसडीओपी आता है वह कुछ न कुछ देकर आता है। जनता से उगाता है,फिर लाल डायरियां बनती है। ये लड़ाई चल रही है संविधान की रक्षा की,नियम कायदे कानून की सुरक्षा की। प्रीतम लोधी जो कर रहे है बीजेपी सरकार का चरित्र है और संविधान का विरोधी है।

कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का बयान आया सामने 

इस मामले में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी जो करें वह सब कम है। हमेशा चर्चाओं में रहने के लिए इस तरह के काम करते है। उन्हें शायद ज्ञान भी नहीं है, क्या उन्हें करना चाहिए क्या नहीं। आने वाले समय में वह एसपी ऑफिस, आईजी ऑफिस में भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर देंगे। यह बीजेपी की सरकार है इसमें कुछ भी हो सकता है।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years