एक और युवक को मिली जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट
person received death threats: एक और युवक को मिली जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट
CM OSD Died
person received death threats: खंडवा। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश कई हिस्सों में तो लोगो पर जानलेवा हमले तक हो गए तो कहीं हत्या तक होने के मामले भी सामने आए है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आया है। जहां एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, कि सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के चलते उसे अज्ञात नंबर से फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें- वाहन चलाते नाबालिगों की खैर नहीं, पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया
पुलिस कर रही मामले की जांच
person received death threats: धमकी से डरे युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर नंबर को ट्रेस करने हेतु साइबर सेल को जांच में लगा दिया है। इस मामले को लेकर सिटी एसपी पीसी यादव ने बताया कि एक युवक ने अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी दिए जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



