Reported By: Rambhuvan Gautam
,अनूपपुरः Anuppur News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर अज्ञात आरोपियों ने देर रात पथराव कर दिया। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। मजिस्ट्रेट की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Anuppur News: मिली जानकारी के मुताबिक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड कोतमा अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास पर देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। घटना के दौरान आरोपियों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए मजिस्ट्रेट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मजिस्ट्रेट के मुताबिक जब वे बाहर निकले तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।