Anuppur News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ा भारी, सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 लोगों को 4-4 साल जेल और जुर्माने की सजा
Anuppur News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाना पड़ा भारी, सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 लोगों को 4-4 साल जेल और जुर्माने की सजा
Anuppur News/Image Source: IBC24
- फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामला,
- सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 को सजा,
- आरोपियों को 4-4 साल जेल और जुर्माने की सजा,
अनूपपुर: Anuppur News: जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सरपंच, सचिव और पटवारी समेत 6 लोगों को अदालत ने दोषी करार देते हुए 4-4 साल की सश्रम कारावास और 2-2 हज़ार रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई है।
Anuppur News: जानकारी के मुताबिक मामला थाना चचाई क्षेत्र का है। वर्ष 2014 से 2019 के बीच ग्राम बसंतपुर दफ़ाई अमलाई में सरपंच यदुराज पनिका, सचिव जितेंद्र प्रजापति और हल्का पटवारी शैलेन्द्र शर्मा ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए। आरोप है कि रमा गिरी और उसकी दोनों बेटियों, प्रियंका और मधु को गोंड जाति का फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया जबकि वे इस जाति से संबंधित नहीं थीं। इन फर्जी प्रमाण पत्रों के ज़रिए शासकीय सुविधाएं हासिल की गईं और लोगों को हरिजन एक्ट में फँसाने की धमकी देकर पैसों की ब्लैकमेलिंग भी की गई।
Anuppur News: शिकायत पर थाना चचाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 17 गवाहों और 107 दस्तावेज़ों को पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल ने सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए जेल भेजने के आदेश दिए।

Facebook



